अंडर-19 विश्वकप में अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने ऑयलैंड को 174 रन से हरा दिया. कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रशिद के बगैर मैदान में उतरी टीम इंडिया जबरदस्त लय में दिखी. हरनूर सिंह (88), अंगक्रिश रघुवंशी (79) की दमदार पारीयों के दम पर टीम इंडिया अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 302 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम 133 रन पर सिमट गई.
हरनूर सिंह ने 101 गेंदो का सामना करते हुए 12 चौके लगाए. उन्होने सलामी बल्लेबाज अंगक्रिश के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 164 रन जोड़े. अंगक्रिश ने 79 गेंदो पर 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए. नंबर-3 पर उतरे राज अंगद बावा ने 42 और कप्तान निशांत सिंधू ने 36 रन का योगदान दिया.
टीम का स्कोर 49 ओवर के बाद 4 विकेट पर 284 रन था. ऐसे में 300 रन तक पहुंचना आसान नहीं था. लेकिन आरएस हैंगरगेकर ने अंतिम ओवर में 3 छक्के और एक चौके सहित 23 रन बटोरे. वे 17 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने एक चौके और 5 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 34 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बटोर लिए. आयरलैंड की ओर से मुजामिल ने 79 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट झटके.
कप्तान यश धुल और उप-कप्तान एसके रशीद के अलावा मानव पारख, सिद्धार्थ यादव, आराध्य यादव और वासु वत्स कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मैच से बाहर हैं. उनका अगले मैच में भी उतरना मुश्किल ही है. टीम 17 खिलाड़ियों के साथ गई है. इस कारण सिर्फ 11 ही खिलाड़ी टीम के पास बचे थे, जो मैच में उतरे. इससे पहले टीम ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात दी थी. भारत ने सबसे अधिक 4 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है.