ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बिग बैश लीग में बुद्धवार को दिन ग्लेन मैक्सवेल के नाम रहा. उन्होने मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए होबर्ट हेरिकेन्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया. बिगबैश लीग में अपना 100वां मैच खेल रहे मैक्सवेल ने 41 गेंदो पर शतक जड़ते हुए 154 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होने 112 रन केवल चौको छक्कों से बना डाले.
सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे कप्तान मैक्सवेल ने शुरूआती ओवर से होबर्ट के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होने 64 गेंदो पर 154 रन की पारी में 22 चौके और 4 छक्के लगाए. यह बीबीएल में उनका दूसरा शतक है. वहीं 100वें मैच में शतक बनाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. मैक्सवेल ने अपना शतक केवल 41 गेंदो पर पूरा किया. इस दौरान उन्होने 14 चौके और 3 छक्के लगाए थे. ह बिग बैश लीग के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है. सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रेग सिमंस के नाम है. उन्होंने 2014 में पर्थ स्कॉचर्स की ओर से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 39 गेंद पर शतक जड़ा था.
Unbelievable stuff from Maxi tonight! 🔥🔥 #BBL11 pic.twitter.com/UL3TgBYrS8
— KFC Big Bash League (@BBL) January 19, 2022
मैक्सवेल के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो यह उनका 5वां शतक है. इससे पहले वे 319 पारियों में 28 की औसत से 7565 रन बना चुके हैं. 4 शतक और 45 अर्धशतक लगाया है. यानी उन्होंने 50वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का है. इससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी समझी जा सकती है. ऑफ स्पिनर मैक्सवेल इस मैच से पहले टी20 में 119 विकेट भी ले चुके हैं. वे टी20 वर्ल्ड जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा भी थे. वे 79 टी20 इंटरनेशनल मैच में 1844 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. 33 विकेट भी लिए हैं.