Home SPORTS बिगबैश लीग में उन्मुक्त चंद ने रचा इतिहास, बन गए ऐसे पहले खिलाड़ी, 13 छक्कों के साथ आया रनों का सैलाब

बिगबैश लीग में उन्मुक्त चंद ने रचा इतिहास, बन गए ऐसे पहले खिलाड़ी, 13 छक्कों के साथ आया रनों का सैलाब

0
बिगबैश लीग में उन्मुक्त चंद ने रचा इतिहास, बन गए ऐसे पहले खिलाड़ी, 13 छक्कों के साथ आया रनों का सैलाब

भारत को अंडर-19 विश्वकप जीताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में पदार्पण किया. जिसके साथ ही उन्होने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह बिग बैश लीग में खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन गए.

28 वर्षीय उन्मुक्त चंद बीबीएल में मेलबर्न रेनगेड्स का हिस्सा बने हैं. उन्होने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. हांलकी इस मैच में वह ज्यादा खास नहीं कर सके और केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए.न्हें लेग स्पिनर संदीप लमिछाने ने अपना शिकार बनाया. इस मैच में उनकी टीम को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीता था. उन्होंने पिछले साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, जिससे वह विदेशों में लीग खेलने के योग्य हो गए. अंडर -19 विश्व कप की सफलता के बाद उन्होंने इंडिया- ए टीम का भी नेतृत्व किया, लेकिन कभी सीनियर टीम का हिस्सा नहीं बन सके.

होर्बर्ट हेरिकेन्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर खड़ा किया था. कप्तान वेड ने 4 चौको और 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाए. इसके अलावा टिम डेविड ने 20 गेंदों पर 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 44 रन की आतिशी पारी खेली. जिसके जवाब में मेलबर्न रेनगेड्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी. मेलबर्न की तरफ से कप्तान ऑरोन फिंच ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए. उन्होने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इस मैच में दोनो टीमों की तरफ से 13 छक्के और 32 चौके लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here