IPL: 15 करोड़ में बिके राशिद खान, राहुल-पांड्या को भी बम्पर धनराशि, देखें नई टीमों से जुड़े खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल 2022 के लिए फरवरी में होने वाले ऑक्शन से पहले दोनो नई टीमों ने 3-3 खिलाड़ी अपने साथ जोड़ लिये हैं. इस में लखनऊ ने केएल राहुल को 15 करोड़ की तगड़ी रकम के साथ टीम में जोड़ा है. वहीं अहमदाबाद ने 15-15 करोड़ की बम्पर धनराशि के साथ हार्दिक पांड्या और राशिद खान को जोड़ा है.

ESPN क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, लखनऊ फ्रेचाइजी ने केएल राहुल को 15 करोड़, ऑस्ट्रेलिया के मार्क्स स्टोइनिस को 11 करोड़ और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ की धनराशि के साथ टीम में जोड़ा है. वहीं अहमदाबाद ने राशिद खान और हार्दिक पांड्या पर 15-15 करोड़ की धनराशि खर्च की है. इसके अलावा टीम में शुभमन गिल को 7 करोड़ में खरीदा है.

माना जा रहा है कि लखनऊ की कमान केएल राहुल को मिल सकती है. वह इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में उनका सेलेक्शन लखनऊ के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. वहीं अहमदाबाद हार्दिक पांड्या को बतौर कप्तान उतार सकती है.

इंडियन प्रीमियर लीग में इस साल कुल 10 टीमें होंगी. पिछले महीने टीमों ने अपनी पसंद के अधिकतम चार खिलाड़ियों की लिस्ट IPL प्रबंधन को सौंपी थी. IPL में इस बार मेगा ऑक्शन होना है. यह ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा.

Leave a Comment