साउथ अफ्रीका को मिल गया दूसरा ‘डीविलियर्स’, भारत के खिलाफ 99 गेंद खेलकर मचाया कोहराम, देखें VIDEO

एबी डी विलियर्स की गिनती विश्व के नामचीन बल्लेबाजों में रही है. मिस्टर 360 के नाम स मशहूर ये बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुका है. इसी बीच उन्ही के देश साउथ अफ्रीका की जूनियर क्रिकेट टीम में एक ऐसे बल्लेबाज के एंट्री हुई है जिसे देखकर लोग babby AB कह रहे हैं. इस खिलाड़ी की सूरत और खेल डीविलियर्स से काफी मिलता-जुलता है.Under-19 World Cup: डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार अर्धशतक लगाया. (Dewald Brevis Instagram)


साउथ अफ्रीका अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा इस बल्लेबाज का नाम है डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Bervis). इस बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ मैच में जमकर रन बटोरे. नंबर-3 पर उतरे डेवाल्ड ब्रेविस ने भारत के खिलाफ 99 गेंद पर 65 रन बनाए थे. 6 चौके और 2 छक्के जड़े. उनके स्टेट ड्राइव, रिवर्स स्वीप एकदम एबी डी विलियर्स की तरह हैं. इतना ही नहीं उनका जर्सी नंबर भी 17 है, जो डी विलियर्स का था. टीम के साथी खिलाड़ी अर्धशतक पूरा करने के बाद Baby AB के पोस्टर दिखाते दिखे. कई फैंस का कहना है कि इस युवा बल्लेबाज को जल्द हम आईपीएल (IPL) में खेलते हुए देखेंगे. ब्रेविस के रोल मॉडल डी विलियर्स ही हैं.

https://twitter.com/Malik_hu_naa/status/1482537396004605957?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1482537396004605957%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fsports%2Fcricket-south-africa-dewald-brevis-similar-batting-style-ab-de-villiers-playing-shots-against-india-video-3959425.html

मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 45 रन से हराया था. बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने 28 रन देकर 5 विकेट झटके. कप्तान यश ढुल ने 82 रन की शानदार पारी खेली. मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 232 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 187 रन बना सकी थी. मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से ब्रेविस के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका था.

Leave a Comment