Home SPORTS शराब की वजह से जीत के जश्न में शामिल नहीं हुए उस्मान ख्वाजा, याद आने पर कमिंस ने नहीं खोलने दी शराब की….

शराब की वजह से जीत के जश्न में शामिल नहीं हुए उस्मान ख्वाजा, याद आने पर कमिंस ने नहीं खोलने दी शराब की….

0
शराब की वजह से जीत के जश्न में शामिल नहीं हुए उस्मान ख्वाजा, याद आने पर कमिंस ने नहीं खोलने दी शराब की….

एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 146 रन से हराकर सीरीज पर 4-0 से अपने नाम कर ली है. आखिरी मैच में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरी पारी में 271 रन का लक्ष्य दिया था. हालांकि इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 124 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.

इंग्लैंड के आखिरी 9 विकेट केवल 42 रन पर गिरे. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच को आसानी से जीत लिया. जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 4-0 से अपने नाम कर लिया. ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि पांचवें टेस्ट मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कुछ ऐसा किया जिसकी खूब तारीफ हो रही है.

दरअसस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विजेता कप के साथ पोडियम पर जश्न मना रहे थे लेकिन उस जश्न में उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) शामिल नहीं थे. अपनों के बीच ख्वाजा को न देखकर कमिंस ने उन्हें विजेता पोडियम पर आने को कहा. दरअसल कंगारू खिलाड़ी शैम्पेन की बोतल खोलकर जीत का जश्न मनाने वाले थे.

ऐेस में ख्वाजा उस समय वहां से अलग हो गए थे. लेकिन जब कमिंस को उनकी याद आई तो उन्होंने अपने खिलाड़ियों से शैम्पेन की बोतल न खोलने को मना किया. इसके बाद उस्मान ख्वाजा पोडियम पर आए और सभी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए तस्वीरें भी खिंचवाई.

सोशल मीडिया पर कमिंस के इस जेस्चर की खूब तारीफ हो रही है. फैन्स जमकर कमिंस के इस व्यवहार को सलाम कर रहे हैं. वहीं, ख्वाजा ने भी सोशल मीडिया पर जीत के बाद जश्न की तस्वीरें शेयर की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here