दुनिया की हर लीग में धमाल मचाने वाले राशिद खान ने कुछ दिन पहले हुई अपने कजिन भाई की मौ’त को भुलाकर क्रिकेट में गजब की वापसी की. राशिद खान ने अपने बिग बैश लीग (Big Bash League) के इस सीजन के आखिरी मैच में ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) के बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर खूब नाच नचाया.
बीबीएल में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) की ओर से खेलते हुए राशिद खान ने अपने निर्धारित चार ओवरों में 17 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. राशिद खान के द्वारा किया गये प्रदर्शन बिग बैश लीग के इतिहास में तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
मैच में राशिद खान के इस प्रदर्शन की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने 71 रनों की विशाल जीत दर्ज की. हालांकि पहले ओवर में 11 रन खर्च करने वाले राशिद खान ने जबरदस्त वापसी की. इसके बाद राशिद khana की गेंदबाजी ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाजों को समझ ही नहीं आई.
💔💔💔😢 pic.twitter.com/NAzSzNfSJU
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) January 1, 2022
आपको बता दें राशिद खान का इस सीजन में ये आखिरी मैच था. गौरतलब है कि इसके बाद वे अफगानिस्तान के लिए खेलने के लिए वापस जा रहे हैं.