Home SPORTS लाइव मैच में शादाब खान ने अदा की नमाज, भड़के लोग बोले- ऐसा ड्रामा सिर्फ पाकिस्तानी……

लाइव मैच में शादाब खान ने अदा की नमाज, भड़के लोग बोले- ऐसा ड्रामा सिर्फ पाकिस्तानी……

0
लाइव मैच में शादाब खान ने अदा की नमाज, भड़के लोग बोले- ऐसा ड्रामा सिर्फ पाकिस्तानी……

बिग बैश लीग (BBL) में कल दो मैच खेले गये. जिसमे मेलबर्न की टीम को सिडनी सिक्सर की टीम ने मात दी. वहीं बिग बैश लीग (BBL) के 46वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) ने ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) को 71 रनों से पराजित किया.

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 161 रन बनाये. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट की टीम 15 ओवर में महज 90 रन के स्कोर पर सिमट गयी. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड ने शुरुआत में ही मैथ्यू शॉर्ट का विकेट गंवा दिया.

शोर्ट 19 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हेनरी हंट ने 25 रन और वेदरेल्ड ने 35 रन की उपयोगी पारी खेली. आखिर में थॉमस केली ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद पर नाबाद 24 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 4 विकेट पर 161 रन तक पहुँचाया.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन की टीम के सभी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे और पूरी टीम 15 ओवर में 90 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई. एडिलेड की टीम के लिए राशिद खान ने 17 देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

वहीं एक अन्य मैच में सिडनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150/6 रन बनाये. जवाब में मेलबर्न की टीम 105 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस दौरान शादाब खान ने मैच में ही नमाज अदा की.

हालांकि उनके ऐसा करने पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि (This drama can do only Pakistanis any where to show themselves.) ऐसा ड्रामा सिर्फ पाकिस्तानी ही कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here