Home SPORTS ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़कर रखी जीत की नींव, तोड़ दिया धोनी और संगकारा का धांसू रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़कर रखी जीत की नींव, तोड़ दिया धोनी और संगकारा का धांसू रिकॉर्ड

0
ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़कर रखी जीत की नींव, तोड़ दिया धोनी और संगकारा का धांसू रिकॉर्ड

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया. उन्होने मैच के तीसरे दिन आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदो पर नाबाद 100 रन बनाए. इस शतक के साथ ही उन्होने महेंद्र सिंह धोनी और कुमार संगकारा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

करीब 9 महीने बाद ऋषभ पंत ने शतक लगाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया. उन्होने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 139 गेंदो पर 100 रन बनाए. वह दक्षिण अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए. इससे पहले धोनी इस लिस्ट के टॉपर थे. धोनी ने साल 2010 में सेंचुरियन में 90 रन की पारी खेली थी. वहीं दूसरे स्थान पर श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगकारा थे.Image


पंत ने करीब 9 महीने बाद टेस्ट में शतक लगाया है. उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में पिछले साल 4 मार्च को शतक जड़ा था. उन्होंने तब पहली पारी में 101 रन बनाए थे. यह पंत के टेस्ट करियर का चौथा शतक है. उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ 5वें विकेट के लिए 94 रन भी जोड़े.

भारतीय टीम 198 रन पर सिमटी
ऋषभ पंत के शानदार शतक के बावजूद केपटाउन में भारतीय टीम की दूसरी पारी 198 रन पर सिमट गई. जिसके चलते भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here