मोहम्मद शमी के बाद अब सिराज की भी हुई वनडे टीम से छुट्टी!, ये खतरनाक गेंदबाज लेगा जगह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज 19 जनवरी से होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने 2 बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर नवदीप सैन और जयंत यादव को मौका दिया गया है.

मोहम्मद सिराज सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. जिसके तीसरे टेस्ट में उनके स्थान पर उमेश यादव को जगह दी गई थी. वहीं 22 वर्षाय वॉशिंगटन सुंदर कॉविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे.

बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वॉशिंगटन सुंदर पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे. इस कारण वे तीसरे टेस्ट में नहीं उतरे. वे अभी चोट से उबर रहे हैं. इस कारण जयंत यादव और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है. यानी सिराज के वनडे सीरीज में उतरने पर भी संशय है. हालांकि उन्हें 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, जयंत यादव.

Leave a Comment