Home SPORTS U19 WC: हरनूर और शेख रशिद के तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, 34 छक्कों-चौकों के साथ आया रनों का सैलाब

U19 WC: हरनूर और शेख रशिद के तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, 34 छक्कों-चौकों के साथ आया रनों का सैलाब

0
U19 WC: हरनूर और शेख रशिद के तूफान में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, 34 छक्कों-चौकों के साथ आया रनों का सैलाब

शुक्रवार से अंडर-19 विश्वकप की शुरूआत होने जा रही है. वेस्टइंडीज में आयोजित इस टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों के बीच वार्मअप मैच खेले जा रहे हैं. इन मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. भारतीय अंडर-19 टीम एक अलग ही रंग में नजर आ रही है. मंगलवार को भारतीय टीम ने वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की.

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 9 विकेट शेष रहते हुए यह लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए मैच में 33 चौके और 1 छक्का लगाया.

भारत के कप्तान यश ढुल ने टॉस की उछाल में बाजी मारी और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. गेंदबाजों ने कप्तान ढुल के इस फैसले को शुरुआती कुछ ओवर में ही सही साबित कर दिखाया. दोनों कंगारू ओपनर 21 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद तीसरे विकेट के लिए जरूर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 50 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हुई. लेकिन इसके बाद टीम ने 83 के स्कोर पर तीसरा और 117 रन पर चौथा विकेट गंवा दिए. लेकिन कप्तान कूपर कोनोली ने डटे रहे और शतक ठोक दिया. इसी शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 268 रन बनाए.

भारत की तरफ से रवि कुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा राजवर्धन ने3 विकेट चटकाए. गेंदबाजों के बाद बारी बल्लेबाजों की थी तो उन्होंने भी अपनी ताकत दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. हरनूर सिंह और अंग्रिश रघुवंशी ने 13.3 ओवर में 74 रन जोड़ डाले. इसी स्कोर पर ओपनर अंग्रिश आउट हुए. लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सिर्फ गेंद फेंकते रह गए और उनके हाथ कोई विकेट नहीं आया.

भारतीय बल्लेबाजों ने बाउंड्री की बरसात कर दी. हरनूर सिंह ने 16 चौकों की मदद से 100, शेख रसीद ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 गेंद में 72 रन ठोक डाले. कप्तान यश ढुल ने भी 7 चौके लगाए और 50 रन बनाकर नाबाद रहे. हरनूर और शेख रशीद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. भारत ने 47.3 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here