एशिया कप जीतने के बाद भारत (India) की अंडर 19 टीम ने विश्वकप में अपनी धमाकेदार शुरुआत कर दी है. टीम इंडिया ने धमाल मचाते हुए दोनों अभ्यास मैचों में शानदार जीत हासिल की है. पहले मैच में वेस्टइंडीज और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी.
अंडर-19 विश्व कप (U19 World Cup) में भारतीय टीम अपने जीत के अभियान को दूसरे वॉर्म-अप में भी जारी रखा. टीम इंडिया ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की. टीम इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों ओपनरों को भारतीय गेंदबाजों ने जल्दी ही पवेलियन भेज दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान की शतकीय पारी की बदौलत कंगारू टीम ने 268 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत की तरफ से रवि कुमार ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाफ सबसे अधिक 34 रन देकर चार विकेट हासिल किए. आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल पाई.
लक्ष्य का पीछे करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम ने कंगारुओं गेंदबाजों की जमकर खबर ली. टीम इंडिया का पहला विकेट 74 के स्कोर पर गिरा. उसी समय से जीत साफ दिखाई दे रही थी. ओपनर अंगकृष रघुवंशी 27 के रूप में भारत ने अपना पहला और एकमात्र विकेट खोया.