भारत के खिलाफ मुम्बई में खेले गए टेस्ट में एजाज पटेल ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए ‘परफेक्ट टेन’ का अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया था. एजाज पटेल ऐसे तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होने एक पारी में 10 विकेट लेकर का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब आईसीसी ने उन्हे प्लेयर ऑफ द मंथ (दिसम्बर) के लिए नामंकित किया गया था. एजाज के साथ इस लिस्ट में भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम भी शामिल किया गया था.
एजाज पटेल ने दोनो प्रतिद्वदीयों के पछाड़ते हुए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड अपने नाम किया. उन्होने मुम्बई टेस्ट में भारत के खिलाफ परफेक्ट दस सहित मैच में 224 रन देकर 14 विकेट हासिल किए थे. वह इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुम्बले के बाद ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बने थे.दिसंबर के लिए आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य जेपी डुमिनी ने एजाज की इस उपलब्धि की सराहना की. उन्होंने कहा, “एजाज के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है! उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए. इस प्रदर्शन को लोग वर्षो तक याद रखेंगे.”