न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के चलते मेहमान बांग्लादेश की टीम 126 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी 521-6 रन पर घोषित की थी.
तोड़ा 75 साल पुराना अनोखा रिकॉर्ड: दरअसल, एक टेस्ट पारी में पहली गेंद का सामना कर किसी भी न्यूजीलैंड के कप्तान द्वारा खेली गई यह अब तक की सबसे बड़ी पारी है. लैथम से पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान वॉरेन हेडली ने टीम की पारी की पहली गेंद का सामना करने के बाद 116 रनों की पारी खेली थी, जो 1947 में इंग्लैंड के खिलाफ आई थी. इसके अलावा एक अजब संयोग भी देखने को मिला. लैथम को बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने पवेलियन भेजा था. ऐसे में टेस्ट इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब एक दोहरा शतक जड़ने वाले कप्तान को विरोधी टीम के कप्तान ने आउट किया. इससे पहले 1955 में ऐसा देखने को मिला था, जब 219 रन बनाने वाले विंडीज के कप्तान डेनिस एटकिंसन को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान इयान जॉनसन ने पवेलियन भेजा था.
बांग्लादेश का फ्लॉप शोः पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को बुरी तरह से पटखनी देने वाली बांग्लादेश की टीम ने दूसरे टेस्ट में बॉलिंग के बाद बैटिंग में भी निराश किया. टीम का एक भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका. शादमान इस्लाम (7), मोहम्मद नईम (0), हुसैन शांतो (4), कप्तान मोमिनुल हक (0) और लिटन दास (8) रन बनाकर आउट हुए. BAN के आखिरी विकेट गिरने के साथ ही दूसरे दिन का खेल भी समाप्त हो गया.
बोल्ट के 300 विकेटः मैच में पांच विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के 36वें और न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बने. उनसे पहले सर रिचर्ड हेडली (431 विकेट), डेनियल विटोरी (361 विकेट), टिम साउदी (328 विकेट) का नाम आता है. साथ ही अनुभवी खिलाड़ी ने 9वीं बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट अपनी झोली में डाले।