करीब ढाई साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने वाले उस्मान ख्वाजा ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इतिहास रच दिया. उन्होने दोनो पारीयों में (137, 101*) शतकीय पारी खेलकर खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया. वह दोनो पारीयों में शतक बनाने वाले विश्व के 70वें बल्लेबाज बन गए हैं.
उस्मान ख्वाजा पिछले ने पिछले ढाई साल से इंटरनेशलन क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन एशेज में उनके दमदार प्रदर्शन ने उनके लिए आईपीएल के दरवाजे खोल दिए हैं. पिछले साल मेगा नीलामी में उस्मान ख्वाजा अनसोल्ड रहे थे. उनका बेस प्राइज एक करोड़ रूपये था.
इस साल उस्मान ख्वाजा जो तीन टीमें दांव लगा सकती हैं. उनमें लखनऊ, अहमदाबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें हैं. कोलकाता की टीम एक ऐसे विदेशी बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहेगी जो मौका आने पर कप्तानी कर सके. कोलकाका की टीम ने भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक को टीम ने रिलीज कर दिया हैवहीं अहमदाबाद और लखनऊ की टीम को सीनियर खिलाड़ी को जरूरत रहेगी.
उस्मान ख्वाजा इससे पहले 2016 में पुणे सुपरजाइंट (Rising Pune Supergiant) की तरफ से खेल चुके हैं. यह उनका पहला और आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट था. इसमें उनका प्रदर्शन औसत रहा था. उन्होने इस दौरान 6 मैच खेले थे.