वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) और आयरलैंड (Ireland Cricket Team) के बीच जमैका में मुकाबला खेला गया. सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने आयरलैंड (Ireland Cricket Team) की टीम को 24 रनों से हरा दिया.
मैच में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 48.5 ओवरों में 269 रन बनाए और इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 49.1 ओवर में 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. शामराह ब्रूक्स को उनकी 93 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. आयरलैंड के कप्तान एंडी बैलबर्नी ने टॉस जीतकर पहले विंडीज टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 18 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. शुरुआती चार विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद शामराह ब्रूक्स और कप्तान किरोन पोलार्ड ने विंडीज टीम की पारी को संभाला.
दोनों ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 155 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. पोलार्ड ने 66 गेंद पर 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 69 रनों की पारी खेली और शामराह ब्रूक्स ने 89 गेंद पर 93 रन की पारी खेली. आयरलैंड की तरफ से मार्क अडेयर और क्रेग यंग ने 3-3 विकेट प्राप्त किये.
लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी खो दिया. हालांकि इसके बाद कप्तान एंडी बैलबर्नी और एंडी मैकब्रायन ने दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. आयरिस बल्लेबाज बैलबर्नी 94 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए.
वहीं मैकब्रायन 34 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट आउट हुए. वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने 3-3 सफलताएँ हासिल की. पोलार्ड ने वनडे में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में लारा (133 छक्के) और शेन वाटसन (131 छक्के) को पीछे छोड़ा.