बहुत ही जल्द प्रशंसक अपने फेवरेट खिलाड़ियों को मैदान में खेलते हुए देखेंगे. सन्यास ले चुके क्रिकेटर पुराने अंदाज में मैदान में दिखाई देने वाले हैं. ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ का आयोजन जल्द ही होने जा रहा है. जिसमे संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की टोलियां खेलते हुए दिखाई देने वाली है.
आपको बता दें लीजेंड्स क्रिकेट लीग के लिए हाल ही में अपनी भारतीय टीम की घोषणा की है. कुछ अफवाहों पर विराम लगाते हुए एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने शनिवार को स्पष्ट किया कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आगामी ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी)’ का हिस्सा नहीं हैं.
एलएलसी में तीन टीमें हिस्सा लेंगी जो 20 जनवरी से शुरु होने वाली लीग में एक दूसरे का सामना करेंगी. भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान के साथ अन्य खिलाड़ी करेंगे. भारत की टीम का नाम ‘द इंडिया महाराजा’ होगा.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट लीग की दो अन्य टीमें शेष विश्व और एशिया एकादश (एशिया लायन्स) की है. इसके अलावा भारतीय टीम से मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी भी जुड़ने वाले हैं. वहीं एशिया लायन्स में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी मौजूद रहेंगे.