Home SPORTS जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है उस्मान ख्वाजा, दौलत व शोहरत के बावजूद जीते हैं साधारण जिंदगी

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है उस्मान ख्वाजा, दौलत व शोहरत के बावजूद जीते हैं साधारण जिंदगी

0
जानिए कितनी संपत्ति के मालिक है उस्मान ख्वाजा, दौलत व शोहरत के बावजूद जीते हैं साधारण जिंदगी

पाकिस्तान मूल के उस्मान ख्वाजा ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया. 35 साल के उस्मान ख्वाजा ने ढाई साल बाद टीम में वापसी का जश्न बैक टू बैक्स शतक जड़कर मनाया.

उस्मान ख्वाजा सिडनी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 137 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 101 रन बनाकर अविजित रहे. 35 साल के उस्मान ख्वाजा के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 388 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा है.

वापसी कर रहे उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में 138 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 101 रनों की आक्रामक पारी खेली. उस्मान ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर 179 रनों की साझेदारी निभाई.

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ही टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा एशेज टेस्ट में छठे बल्लेबाज बन गए हैं. haqexpress.com के अनुसार ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर है.

(Usman Tariq Khawaja is an Australian cricketer has an estimated Net Worth of $2 Million in 2022) उस्मान ख्वाजा का पूरा नाम उस्मान तारीक ख्वाजा है. उस्मान के दो भाई हैं और इनके पिता का नाम तारीक ख्वाजा और माता का नाम फोजिया ख्वाजा है.

उस्मान ने की क्रिश्चियन से शादी

आपको बता दें उस्मान ख्वाजा की पत्नी रेचल मेक्केलन (Rachel McCellan) ने 21 जुलाई 2020 को उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) की बेटी आयशा राहिल ख्वाजा (Aisha Rahil Khawaja) को जन्म दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here