टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में मात देकर सीरीज 1-1 बराबर कर ली. टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी लचर रहा और खेल भावना भी टीम इंडिया के खिलाड़ी भूल गये. मैच के चौथे दिन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी का माहौल रहा.
इस मैच में कई बार भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आपस में एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए. जिसमें मैच के चौथे दिन भारत के इस मैच में गेंदबाजी स्टार शार्दुल ठाकुर भी बौखला गए. निराशा में डूबे शार्दुल ठाकुर इसी बौखलाहट में मेजबान टीम के खिलाड़ी टेम्बा बावुमा से भिड़ते नजर आए.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी का 67वां ओवर शार्दुल ठाकुर फेंक रहे थे. इस ओवर की में शार्दुल ठाकुर ने दूसरी गेंद डालने के लिए रनअप लिया, अंपायर के पास पहुंचे इतने में तभी बावुमा हट गए.
गुस्से में शार्दुल ने बवुमा की तरफ तरफ घूरते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ‘What The F**K Man’. वहीं एल्गर ने मोहम्मद सिराज के एक ओवर में 3 चौके भी जड़े और साथ ही एक चौका वाइड के रूप में मिला.
https://twitter.com/addicric/status/1479127072643555329
लेकिन इन 4 चौकों के बाद उन्हें मोहम्मद सिराज के साथ तनातनी का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अंपायर्स और केएल राहुल को आकर दोनों के मध्य बीच-बचाव कराना पड़ा.