टीम इंडिया को अफ्रीका की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से मात दी. दूसरी पारी में अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट पर 243 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाले अफ़्रीकी कप्तान एल्गर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
अफ्रीका से हार के बाद टीम इंडिया की कड़ी आलोचना हो रही है. भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर निशाना साधते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दूसरी पारी में पंत जैसे तीन गेंदों में शून्य के स्कोर पर गलत शॉट खेल कर आउट हुए उसके बाद से उनके ऊपर सवाल उठने लगे हैं.
सुनील गावस्कर ने पंत को आड़े हाथों लिया और कहा इस शॉट के लिए कोई बहाना नहीं. जोहान्सबर्ग में मिली हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “हम जानते हैं कि ऋषभ सकारात्मक खेलता है और वह एक विशेष तरीके से खेलता है और इससे उसे थोड़ी सफलता मिली है.
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा लेकिन हाँ, निश्चित रूप से अब वक्त आ गया है जब हम उसके साथ कुछ स्तर की बातचीत करने जा रहे हैं, बस ये बात पन्त से करनी है कि ये शॉट कब खेले जाएं. वहीं पठान ने कहा टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी जो वह नहीं कर सकी.
They played well but we could have done better! #INDvsSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 6, 2022
जोहान्सबर्ग में मिली टीम इंडिया की हार के बाद फैंस एकदम से विराट कोहली की वापसी की मांग कर रहे हैं. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा की पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली अगले मैच (केपटाउन) में खेलते हुए नजर आएंगे