Home SPORTS जीत के बाद बांग्लादेश ने पॉइंट टेबल में किया उलटफेर, भारत-पाक के लिए बना खतरा, ENG-NZ पिछड़े

जीत के बाद बांग्लादेश ने पॉइंट टेबल में किया उलटफेर, भारत-पाक के लिए बना खतरा, ENG-NZ पिछड़े

0
जीत के बाद बांग्लादेश ने पॉइंट टेबल में किया उलटफेर, भारत-पाक के लिए बना खतरा, ENG-NZ पिछड़े

बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को उसी की धरती पर हराकर इतिहास रच दिया. 21 साल के इतिहास में ये पहला मौका था जब बांग्लादेश की टीम ने किवी टीम को शिकस्त दी. आपको बता दें न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के पहले टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 328 रन बनाये.

जिसके बदले में बांग्लादेश की टीम ने 458 रन बनाकर पहली पारी में ही न्यूजीलैंड के 113 रन की बढ़त हासिल की थी. जिसके जवाब में दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 169 रन ही बना सकी. दूसरे पारी में बांग्लादेश की टीम ने 42 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. शानदार प्रदर्शन के कारण एबादत हुसैन को प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया.

जीत के बाद बांग्लादेश की टीम अब 33.33 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच चुकी हैं. ICC Test Championship के पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 100 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं.

बांग्लादेश

वहीं हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ICC Test Championship के पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर फिसल गयी है. टीम इंडिया चौथे और पाकिस्तान तीसरे पायदान पर काबिज है. टीम इंडिया को अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरा मैच जीतने जरूरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here