Home SPORTS ICC टेस्ट रैंकिंग में केएल राहुल का धमाका, लगाई 18 पायदान की छलांग, मोहम्मद शमी को भी तगड़ा फायदा

ICC टेस्ट रैंकिंग में केएल राहुल का धमाका, लगाई 18 पायदान की छलांग, मोहम्मद शमी को भी तगड़ा फायदा

0
ICC टेस्ट रैंकिंग में केएल राहुल का धमाका, लगाई 18 पायदान की छलांग, मोहम्मद शमी को भी तगड़ा फायदा

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बड़ा फायदा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली 113 रन की जीत में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहने वाले राहुल 18 पायदान के फायदे से बल्लेबाजों की सूची में 31वें स्थान पर पहुंच गये. राहुल टेस्ट क्रिकेट में आठवीं रैंकिंग तक पहुंचे हुए हैं. वे यहां तक नवंबर 2017 में पहुंचे थे. उन्होंने सेंचुरियन में पहले टेस्ट की पहली पारी में 123 रन बनाए और मयंक अग्रवाल (60 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 117 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. इससे भारतीय टीम इस मैदान पर

टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई और उसने डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में महत्वपूर्ण अंक भी हासिल किए.
मयंक अग्रवाल को भी एक पायदान का फायदा हुआ जबकि अजिंक्य रहाणे दो पायदान की छलांग से बुधवार को ताजा अपडेट में 25वें स्थान पर पहुंच गए. हालांकि रहाणे पहले टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे लेकिन 48 रन के चलते उन्हें फायदा हुआ. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर दो पायदान के लाभ से 14वें स्थान पर पहुंचे. उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 77 रन बनाये थे. टेम्बा बावुमा 52 और नाबाद 35 रन के स्कोर से 16 पायदान की छलांग लगाकर 39वें स्थान पर पहुंच गये.

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी में टॉप पर बने हुए हैं. वहीं पैट कमिंस बॉलिंग में सबसे ऊपर हैं. टेस्ट बल्लेबाजों में भारतीयों में रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं. वे अभी पांचवें पायदान पर हैं. उनके बाद विराट कोहली हैं जो नौवें स्थान पर हैं. वहीं गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं.

बुमराह और शमी को भी फायदा
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी रैंकिंग में ऊपर चढ़ने वाले अन्य भारतीय हैं. बुमराह मैच में पांच विकेट चटकाने से तीन पायदान ऊपर पहुंचकर नौंवे स्थान पर हैं. वहीं शमी ने आठ विकेट चटकाए थे जिसमें पहली पारी के पांच विकेट भी शामिल हैं. इस प्रदर्शन से शमी दो पायदान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए.

कगिसो रबाडा ने सात विकेट हासिल किए. इससे वह एक स्थान ऊपर छठे स्थान पर जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी मैच में आठ विकेट चटकाने से 16 पायदान की छलांग से 30वें स्थान पर पहुंच गये. डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने 97वें स्थान से रैंकिंग में प्रवेश किया.है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here