IPL: लखनऊ फ्रेचाइजी को लेकर हुई बड़ी घोषणा, टीम का नाम, कोच-मेंटर और कप्तान को लेकर बड़ी खबर!
आईपीएल 2022 क्रिकेट प्रेमियों के लिए और ज्यादा मज़ेदार होने वाला है. इस बार टूर्नामेंट में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेगीं. दो नई टीमों में अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी शामिल है. इन टीम के नाम, लोगो, कोच, मेंटर और कप्तान कौन होंगे ये जानने के लिए फैंस में काफी उत्सुकता है.
इस बीच लखनऊ की टीम ने अपने मुख्य कोच और मेंटर के नामों का ऐलान कर दिया है. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने जिंबाब्वे के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई सालों से कोच की भूमिका निभा चुके एंडी फ्लावर को अपना मुख्य कोच नियुक्त कर लिया है. इसके अलावा, भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर को लखनऊ ने अपना मेंटर बनाया है.
Time to bloom with our head coach #AndyFlower. Welcome aboard! 🙌🙏#TeamLucknow #IPL #IPL2022 pic.twitter.com/xhTf8JCGQH
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 4, 2022
.@GautamGambhir मुस्कुराइए, आप लखनऊ में हैं| ☺️🙏#GautamGambhir #TeamLucknow #TeamMentor #IPL #IPL2022 pic.twitter.com/xMTNs22wJo
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 4, 2022
इसके अलावा टीम को नाम क्या रखा जाए इसके लिए भी फ्रेंचाइज़ी ने ट्वीटर अकांउट पर फैंस से पूछा है. IPL ke इतिहास mein pehli baar, team ka naam rakhenge आप. नाम से किए ट्वीट में फैंस टीम के नाम को लेकर राय मांगी गई है.
IPL ke इतिहास mein pehli baar, team ka naam rakhenge आप। 🎉👏🏼
Visit https://t.co/e8Rl5sZMCC and let the game begin. ☺️#NaamBanaoNaamKamao #TeamLucknow #LucknowIPLTeam #IPL2022 #IPL pic.twitter.com/pcLU6SWZmF
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) January 4, 2022
वहीं पिछले दिनों लखनऊ फ्रेंचाइजी द्वारा केएल राहुल को 20 करोड़ का ऑफर करने की एक खबर सामने आई थी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केएल राहुल टीम के कप्तान हो सकते हैं.