भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच बेनतीजा रहा.
ट्रेंट ब्रिज में एक समय मेजबान टीम पर हार के बादल मंडरा रहे थे. लेकिन उसके बाद बारिश ने भारत के अरमानों पर पानी फेर दिया. इस श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से नॉटिघम में खेला जायेगा. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की बल्लेबाज काफी कमज़ोर नजर आई. ऐसे में उम्मीद की जा सकती की दूसरे मैच में युवा बल्लेबाज हसीब हमीद की को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है.
इंग्लैंड की इस 17 सदस्यों वाली टीम में युवा बल्लेबाज हसीब हमीद की वापसी हुई थी. वह पिछले 5 सालों से टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होने अपना आखिरी मैच 2016 में भारत के खिलाफ ही खेला था.
लंकाशर के इस 24 साल के सलामी बल्लेबाज ने डरहम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच में काउंटी एकादश की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की. ‘टीम में चुने जाने के कुछ घंटो बाद ही हमीद ने शतक जड़कर लंबे अर्से बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी का जश्न मनाया था. उन्होंने 112 रनों की पारी खेली.
हसीब अहमद ने 19 साल की उम्र में साल 2016 में राजकोट टेस्ट में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. पहली पारी में इस बल्लेबाज ने 31 और दूसरी पारी में 82 रन समेत डेब्यू मैच में 101 रन बनाए थे. उनका भारत के खिलाफ औसत शानदार रहा है. भारत के खिलाफ इस बल्लेबाज ने तीन टेस्ट मैच में 43.80 की औसत से 219 रन बनाए हैं. उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज है.
हसीब स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. राजकोट टेस्ट में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा की तिकड़ी के सामने दोनों पारियों में 259 गेंदे खेले थे. टेस्ट सीरीज का पहला मैच चार अगस्त को नॉटिंघम में खेला जायेगा औऱ दूसरा मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स में होना है.