सेंचुरियन में सुपरस्पोर्ट पार्क (Supersport Park) में शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. मयंक और राहुल की जोड़ी ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दिलाई.
पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने करियर का सातवां शतक जड़ा. राहुल ने शतकीय पारी खेलते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. टीम इंडिया के उपकप्तान राहुल इस शतक के साथ ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जो अभी तक जितने भी देश और महाद्वीप में खेले हैं, वहां-वहां लोकेश राहुल ने शतक जड़ा है.
आपको बता दें अभी तक राहुल छह देशों में खेले हैं और इन सभी में राहुल ने शतक जड़ने का कारनामा किया है. केएल ने इंग्लैंड में दो, ऑस्ट्रेलिया, भारत, श्रींलका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक शतक जड़ा है.
इसके अलावा राहुल बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाजों बन गये हैं. इसमें वीरेंद्र सहवाग पहले (195, मेलर्बन, 26/12/2003) पायदान पर काबिज हैं. वहीं तीसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (103* रन, वेलिंगटन, 26/12/1998) हैं.