पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को बड़ा गहरा सदमा लगा है। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर खुद टि्वटर पर इसके बारे में जानकारी अपने फैंस को दी है।
दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज कहे जाने वाले रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर की मां (वालिदा) का निधन हो गया है। आपको बताते चले शोएब अख्तर की मां का नाम हमीदा अवान था। शोएब अख्तर ने टि्वटर पर इसकी जानकारी दी है।
अख्तर ने ट्वीट में लिखा है, ‘मेरी मां, मेरा सब कुछ, अल्लाह ताला की मर्जी से इस संसार को छोड़कर चली गई हैं। अख्तर ने बताया कि नमाज-ए-जनाजा असर की नमाज के बाद H-8 में अदा की जाएगी।
गौरतलब है कि शोएब अख्तर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज के तौर पर याद किया जाता है। तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे इंटरनैशनल और 15 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले।