तमिलनाडु के हरफनमौला खिलाड़ी शाहरुख खान ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. शाहरुख खान लंबी-लंबी हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख खान ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान कई आतिशी पारियां खेलकर तमिलनाडु को जीत दिलाई.
गौरतलब है कि भारत की प्रतिष्ठित टी20 चैंपियनशिप (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) के फाइनल में तमिलनाडु को कर्नाटक के खिलाफ जीत के लिए अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे. तमिलनाडु के लिए खेल रहे शाहरुख खान के दम पर वे अंतिम गेंद तक पहुंचे जहां उनको जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी.
शाहरुख ने बेहतरीन छक्का जड़ते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत व खिताब हासिल करा दिया था. उन्होंने 15 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाकर धमाल मचा दिया था और खूब सुर्खियाँ हासिल की थी. चेन्नई में 27 मई 1995 को जन्मे इस खिलाड़ी का पूरा नाम मसूद शाहरुख खान है.
शाहरुख खान के पिता का नाम मसूद खान जबकि माता श्री का नाम लुबना है और उनकी माता का चेन्नई में खुद का कपडे का स्टोर है। . शाहरुख खान के भाई का नाम अकरम खान है और इनकी कुल नेटवर्थ 04 मिलियन है.