टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम के लिए अपनी ताल ठोक दी है. सूर्यकुमार यादव ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए घरेलू मैचों में दोहरा शतक जड़ा. बीसीसीआई जल्द ही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान करने वाली है.
दूसरी ओर सूर्यकुमार को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली लेकिन दूसरी ओर 30 साल के सूर्यकुमार यादव ने दोहरा शतक जड़ कमाल कर दिया. 74वें पुलिस शील्ड टूर्नामेंट के तीन दिवसीय मुकाबले में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचाते हुए आक्रामक दोहरा शतक ठोक दिया है.
टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में पारसी जिमखाना (Parsee Gymkhana) की तरफ से खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ 152 गेंद पर 249 रन की तूफानी पारी खेली.
सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान 37 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. सूर्यकुमार ने इस दौरान 163.82 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.
https://twitter.com/MayankP44023549/status/1474389485047533569
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की ओर से आयोजित किए गए इस टूर्नामेंट में SKY ने तूफानी बल्लेबाजी कर सभी को अपने तेवर दिखा दिए. पारसी जिमखाना ने पहले दिन सूर्य की पारी की बदौलत 90 ओवर में 9 विकेट पर 524 रन का स्कोर बना लिया था.