Home SPORTS टोक्यो ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले टॉप 5 मुस्लिम देश, देखें तुर्की और ईरान का स्थान

टोक्यो ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले टॉप 5 मुस्लिम देश, देखें तुर्की और ईरान का स्थान

0
टोक्यो ओलंपिक में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले टॉप 5 मुस्लिम देश, देखें तुर्की और ईरान का स्थान

टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic 2020) आज अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है.

टोक्यो में शनिवार का दिन भारत के लिएb बेहद ही शानदार रहा. जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया. गौरतलब है कि ओलिंपिक में भारत को 12 साल के बाद गोल्ड मेडल मिला.

एथलेटिक्स में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय में भारत को यह पहला ओलिंपिक पदक हासिल हुआ है. नीरज की जीत के साथ ही भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक अब तक सबसे शानदार और खुश करने वाला ओलिंपिक रहा.

आपको बता दें भारत ने लंदन ओलिंपिक में सबसे अधिक 6 मेडल अपने नाम किया थे. हालांकि इस बार ये रिकॉर्ड टूट गयाऔर भारतीय खिलाड़ियों ने एक गोल्ड समेत कुल सात पदक इस बार भारत की झोली में डाले हैं.

Tokyo Olympics: China thrashed by Turkey in women's volleyball opener, US next with star Zhu Ting an injury doubt | South China Morning Post

भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस बार कुल सात मेडल जीते, जिसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज रहे. इससे पहले भारत को 2012 लंदन ओलंपिक में 6 पदक (2 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज) हाथ लगे थे.

टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए पदक का खाता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर जीतकर खोला. इसके बाद मेडल का सिलसिला आगे बढ़ा. आपको बता दें भारत टोक्यो ओलिंपिक की मैडल लिस्ट में 48वें नंबर पर रहा.

मुस्लिम देशों की बात करे तो इरान ने कुल 07 मेडल हासिल किये. उज्बेकिस्तान ने कुल ०5 मेडल जबकि तुर्की ने 13 मेडल अभी तक अपने नाम किये हैं. क़तर ने अब तक 3 मेडल जबकि इंडोनेशिया ने 5 मेडल जीते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here