श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में 31 साल के लेग स्पिनर ने धमाका किया. जैफरी वांडरसे ने कोलंबो स्टार्स की ओर से खेलते हुए टी20 लीग के एक मैच में 6 विकेट झटके और टीम को प्लेऑफ में भी पहुंचाया. कोलंबो ने कैंडी वारियर्स को 58 रन से हराया. वांडरसे के इंटरनेशनल टी20 करियर की बात करें तो वे अब तक सिर्फ 6 विकेट ले सके हैं. यानी उन्होंने लीग के एक ही मैच से टी20 इंटरनेशनल के प्रदर्शन की बराबरी भी कर ली है. 24 में से 16 गेंद पर विराेधी बल्लेबाज वांडरसे पर एक भी रन नहीं बना सके. यह उनका टी20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन है.
कैंडी वारियर्स को 183 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था. जैफरी वांडरसे ने टीम को 2 शुरुआती झटके दिए और स्कोर 2 विकेट पर 28 रन हो गया. इसके बाद रवि बोपारा ने 47 रन बनाकर टीम को संभाला. एक समय स्कोर 2 विकेट पर 82 रन था. कैंडी वारियर्स ने अंतिम 8 विकेट 42 रन पर गंवा दिए. 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं पार कर सके. वांडरसे ने 4 ओवर में एक मेडन सहित 25 रन दिए और 6 विकेट झटके. सिकुगे प्रसन्ना को भी 2 विकेट मिले. टीम 124 रन पर सिमट गई.
इससे पहले कोलंबो स्टार्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया. कुशल परेरा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 38 गेंद पर 58 रन बनाए. 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके अलावा दिनेश चांडीमल ने 29 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए. 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं धनंजय डिसिल्वा ने 28 गेंद पर 40 रन की अच्छी पारी खेली. 7 चौके लगाए.
कोलंबो स्टार्स की टीम रविवार को टी20 लीग के एलिमिनेटर में दांबुला जायंट्स से भिड़ेगी. वहीं क्वालिफायर-1 में जाफना किंग्स की भिडंत गाले ग्लैडिएटर्स से होनी है. क्वालिफायर-2 21 दिसंबर को और फाइनल 23 दिसंबर को हाेना है. पिछले मैच में सिकुगे प्रसन्ना ने 6 गेंद पर 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.