Home SPORTS मैन ऑफ़ द मैच व सीरीज बने मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, इन 5 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1. देखें लिस्ट

मैन ऑफ़ द मैच व सीरीज बने मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, इन 5 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1. देखें लिस्ट

0
मैन ऑफ़ द मैच व सीरीज बने मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, इन 5 महारिकॉर्ड में बने नंबर 1. देखें लिस्ट

पाक ने वेस्टइंडीज को तीन टी 20 मैचों की सीरीज में 3-0 से मात देकर कई रिकॉर्ड कायम किये. पाक की तरफ से पूरी सीरीज में रिजवान ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के लिए यह साल बहुत ही बेहतरीन रहा है.

मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने इस साल जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. पाक के मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) एक कैलेंडर वर्ष में टी20 में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

रिजवान ने तीसरे टी 20 में पाकिस्तान की पारी के 11वें ओवर के दौरान यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की. पाक के विकेटकीपर बल्लेबाज रिज़वान ने इस साल 48 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 56.55 की औसत और 132 से भी अधिक की स्ट्राइक रेट से कुल 2036 रन निकले हैं.

जिसमें रिजवान ने एक शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा अगर उनके इस साल के अंतरराष्ट्रीय टी20 के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 29 मैचों में 73.66 की शानदार औसत से 1326 रन अपने नाम किये हैं. रिजवान इस दौरान कई रिकॉर्ड में नंबर 1 बने. आइये जानते हैं इनके बारे में-

Image

1- पाक के मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) एक कैलेंडर वर्ष में टी20 में 2000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
2- इस साल उन्होंने 29 मैचों में 73.66 की शानदार औसत से 1326 रन अपने नाम किये हैं. इस तरह वह इस साल सबसे ज्यादा टी 20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.

Image3- इस साल टी 20 में रिजवान सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.
4- रिजवान टी 20 में सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ द सीरीज हासिल करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये हैं.

Image5- रिजवान टी 20 में 50 से अधिक की औसत से रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बन गये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here