Home SPORTS 6,6,6,6,6 जड़ आंद्रे रसेल ने उड़ाया गर्दा, मैक्सवेल ने खेली धुआंधार पारी, टूटा रोहित व पोलार्ड का महारिकॉर्ड

6,6,6,6,6 जड़ आंद्रे रसेल ने उड़ाया गर्दा, मैक्सवेल ने खेली धुआंधार पारी, टूटा रोहित व पोलार्ड का महारिकॉर्ड

0
6,6,6,6,6 जड़ आंद्रे रसेल ने उड़ाया गर्दा, मैक्सवेल ने खेली धुआंधार पारी, टूटा रोहित व पोलार्ड का महारिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL 2021-22) के 10वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर (THU vs STA) को 6 विकेट से शिकस्त दी. मैच में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 151/5 रन बनाये, जिसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 17.1 ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

मैच में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत खराब रही और टीम ने 12वें ओवर में तक 65 के स्कोर पर ४ विकेट गंवा दिए.

एलेक्स हेल्स ने 28 रनों की पारी खेली. हेल्स के आउट होने के बाद एलेक्स रॉस ने डेनियल सैम्स (22) के साथ 84 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रॉस ने 49 गेंदों में 77 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली. मेलबर्न स्टार्स की तरफ से क़ैस अहमद और ब्रॉडी काउच ने दो-दो विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 24 के स्कोर तक दो विकेट खो दिए. हालांकि इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (25 गेंद 40) ने मार्कस स्टोइनिस (30 गेंद 31) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई.

Image

83 के स्कोर पर तनवीर सांघा ने स्टोइनिस और मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभालते हुए 22 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 43 रनों की आकर्षक पारी खेली.

मैन ऑफ़ द मैच रसेल ने हिल्टन कार्टराइट (12 गेंद 22) के साथ मिलकर टीम को 17 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. रसेल ने इस साल टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पोलार्ड को जबकि मैक्सवेल (38 छक्के) ने रोहित शर्मा (37 छक्के) को पीछे छोड़ा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here