Vijay Hazare Trophy 2021-22 के ग्रुप डी में राउंड 2 के तहत छत्तीसगढ़ का मैच महाराष्ट्र से खेला गया. मैच में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने अपने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा.
विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज ने लगातार दो मैचों में दो शतक ठोक दिए हैं. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाये. छत्तीसगढ़ की तरफ से अमनदीप ने 82 रन, शशांक ने 63 रन और अजय ने 28 रन बनाये.
ऋतुराज गायकवाड़ ने 9 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ टीम के लिए बेहतरीन शतकीय पारी खेली. छत्तीसगढ़ से मिले 276 रनो के लक्ष्य के जवाब में महाराष्ट्र के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर आये ऋतुराज ने 105 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
ऋतुराज गायकवाड़ ने छक्का जड़कर 100 का आंकड़ा पार किया. गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में एक दिन पहले ही 24 साल के इस धाकड़ बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भी शतक जमाया था. ऋतुराज ने तब मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी.
ऋतुराज का प्रदर्शन इस साल काबिलेतारीफ रहा है. आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 636 रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके अलावा मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा 259 रन बनाए थे.
ऋतुराज ने आज खेले गये मैच में 143 गेंदों पर 14 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 154 रन की नाबाद पारी खेली.