द हंड्रेड मेंस कंपटीशन के 21वें मुकाबले में साउदर्न ब्रेव का मैच नॉर्दन सुपरचार्जर्स से हुआ।
इस मैच में साउदर्न ब्रेव की टीम ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने निर्धारित 100 गेंद पर 6 विकेट के नुकसान पर 128 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में साउदर्न ब्रेव की टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हुए 95 गेंदों पर अर्जित कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)) को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के कप्तान डेविड विली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि ये फैसला गलत साबित हुआ और टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। शून्य के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया।
सलामी बल्लेबाज एडम लिथ बिना खाता खोले आउट होकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए क्रिस लिन और कप्तान डेविड विली ने 47 रनों की अहम साझेदारी निभाई। आतिशी बल्लेबाज क्रिस लिन ने 22 गेंद पर 4 चौके की मदद से 26 रन और डेविड विली ने 18 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाये।
इसके अलावा डेन विलास ने भी 24 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए और टीम के स्कोर को 128 के पार पहुंचाया। साउदर्न ब्रेव की टीम की तरफ से पॉल स्टर्लिंग ने अपना पहला मैच खेला। स्टर्लिंग को डेवोन कॉन्वे के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
स्टर्लिंग ने क्विंटन डी कॉक के साथ मिलकर पारी की शुरूआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 21 गेंद पर तेजी से 36 रनों की साझेदारी निभाई।
विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 45 गेंद पर ताबड़तोड़ 72 रन की पारी खेली
पॉल स्टर्लिंग ने 12 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 45 गेंद पर 9 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिला दिलाई।
नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए आदिल राशिद और एडम लिथ ने 2-2 विकेट हासिल किये। प्वॉइंट्स टेबल में अब साउदर्न ब्रेव की टीम छलांग लगाती हुई दूसरे पायदान पर आ गई है और नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम पांचवे पायदान पर बनी हुई है।
✨ 𝙃𝙞𝙜𝙝𝙡𝙞𝙜𝙝𝙩𝙨 ✨ of the Southern Brave against the Northern Superchargers #TheHundred 💯 pic.twitter.com/Ee7txYBrns
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 7, 2021
पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर ट्रेंट रॉकेट्स की टीम मौजूद है। मोईन अली की टीम (Birmingham Phoenix )टेबल में एक पायदान नीचे आ गयी है।