पाकिस्तान ने ढाका टेस्ट मैच (BAN vs PAK) के पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम को 8 रन से मात दी. आपको बता दें बांग्लादेश की टीम फॉलोऑन खेलते हुए अंतिम दिन दूसरी पारी में महज 205 रन के स्कोर पर आउट हो गई.
इससे पहले पहली पारी में भी मेजबान टीम महज 87 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. इस तरह मेहमान टीम पाकिस्तान ने सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज हासिल की. आज मैच के अंतिम दिन की शुरुआत में खेलने के लिए मैदान पर आई बांग्लादेश की टीम जल्दी ही 87 रन बनाकर आउट हो गई.
बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन 33 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान एक लिए पहली पारी में साजिद खान ने पाकिस्तान के लिए कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर सबसे अधिक 8 विकेट हासिल किये.
दूसरी पारी में शाकिब और लिटन दास टीम को हार से बचाने की कोशिश की. हालांकि ये दोनों इस कोशिश में नाकाम ही रहे. दूसरी पारी में पाकिस्तान की तरफ से साजिद खान ने 4 विकेट, शाहीन अफरीदी और हसन अली ने 2-2 विकेट हासिल किये.