टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम को करारी शिकस्त देकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की. मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में किवी टीम महज 167 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी.
दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 62 रन पर सिमट गई थी. पहली पारी में बढ़त हासिल करने में सफल भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित की.
आपको बता दें दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. सीरीज में जीत के साथ ही टीम इंडिया ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर आ गयी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच जब सीरीज की शुरुआत हुई थी तब न्यूजीलैंड 126 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर काबिज था.
वहीं सीरीज से पहले टीम इंडिया के 119 रेटिंग पॉइंट थे. कीवी टीम को कानपुर टेस्ट के ड्रॉ रहने से सीरीज में तो फायदा हुआ लेकिन रेटिंग में नुकसान हुआ. मुंबई टेस्ट में हार के बाद तो उसकी नंबर वन बने रहने की उम्मीदें खत्म ही हो गईं.