Home SPORTS IPL 2022: उमरान मलिक की लगी लॉटरी, 20 गुना धनराशि पर हुए रिटेन, समद और सिराज पर भी मेहरबान हुईं टीमें

IPL 2022: उमरान मलिक की लगी लॉटरी, 20 गुना धनराशि पर हुए रिटेन, समद और सिराज पर भी मेहरबान हुईं टीमें

0
IPL 2022: उमरान मलिक की लगी लॉटरी, 20 गुना धनराशि पर हुए रिटेन, समद और सिराज पर भी मेहरबान हुईं टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान केन विलियमसन के साथ अनकैप्ड अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया है। हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और स्टार स्पिनर को रिटेन नहीं किया है। वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद आईपीएल 2016 में चैंपियन बनी थी। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी जाने दिया है।

हैदराबाद ने विलियमसन को 14 करोड़, समद को 4 करोड़ और उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। जिसके बाद ऑक्शन के लिए उसके पास 68 करोड़ रुपये का पर्स बचा है। उमरान 2021 में बेस प्राइज 20 लाख रूपये में टीम में शामिल किए गये थे.

हैदराबाद के सीईओ ने कहा है कि वह राशिद को ऑक्शन में खरीदने की कोशिश करेंगे। वह आईपीएल 2017 से टीम का हिस्सा थे।
बता दें कि उमरान मलिक आईपीएल 2021 में हैदराबाद की टीम के साथ बतौर नेट गेंदबाज थे। लेकिन टी नटराजन के कोविड के चलते बाहर होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। 3 मैच खेलने वाले मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और सीजन की सबसे तेज गेंद डाली।

वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन
1. विराट कोहली (15 करोड़ रुपये में रिटेन हुए)
2. ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़ रुपये में रिटेन हुए)
3. मोहम्मद सिराज (7 करोड़ रुपये में रिटेन हुए)
अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास नीलामी के लिए 57 करोड़ रुपये बचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here