पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारत की 90 के दशक वाली पीली जर्सी को फिर से लाने की मांग की है. इसके पीछे वजह खिताबी जीत है. दरअसल पिछले 2 महीनों में पीली जर्सी वाली टीमों ने टी20 क्रिकेट के बड़े खिताब जीते. पीली जर्सी वाली टीम का कमाल आईपीएल 2021 के फाइनल से शुरू हुआ था, जहां एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर चौथी बार खिताब जीता था.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर मेडन टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. अब इस सप्ताह एक और पीली जर्सी वाली टीम तमिलनाडु ने कर्नाटक को हराकर तीसरी बार सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट जीत लिया.
वसीम जाफर ने सचिन तेंदुलकर की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें मास्टर ब्लास्टर पीली जर्सी में नजर आ रहे हैं, जो 1990 के दशक की किट थी. जाफर ने लिखा कि पीली जर्सी वाली टीमों को ट्रॉफियां जीतते हुए देखकर इस जर्सी को वापस लाने का समय आ गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च की गई थी, मगर विराट कोहली की टीम इंडिया के लिए यह अभियान कुछ खास नहीं रहा और टीम लीग चरण से ही बाहर हो गई.
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भारत की 90 के दशक वाली पीली जर्सी को फिर से लाने की मांग की है. इसके पीछे वजह खिताबी जीत है. दरअसल पिछले 2 महीनों में पीली जर्सी वाली टीमों ने टी20 क्रिकेट के बड़े खिताब जीते. पीली जर्सी वाली टीम का कमाल आईपीएल 2021 के फाइनल से शुरू हुआ था, जहां एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर चौथी बार खिताब जीता था.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर मेडन टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता. अब इस सप्ताह एक और पीली जर्सी वाली टीम तमिलनाडु ने कर्नाटक को हराकर तीसरी बार सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट जीत लिया.
वसीम जाफर ने सचिन तेंदुलकर की जिस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, वो 1994 विल्स ट्रॉफी की है. इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा तत्कालीन विश्व चैंपियन पाकिस्तान, मेजबान श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी शामिल थी. इसी टूर्नामेंट में सचिन ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा था और वो भी अपनी पसंदीदा विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ.