Home SPORTS अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले टॉप 11 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय कई पाकिस्तानी

अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले टॉप 11 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय कई पाकिस्तानी

0
अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले टॉप 11 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय कई पाकिस्तानी

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेले गये तीसरे टी 20 में नाथन एलिस ने हैट्रिक लेने का कमाल किया.

नाथन डेब्यू टी 20 मैच में हैट्रिक लेने वाले T20 जैसे फार्मेट मे गेंदबाजो को बहुत कम ओवर मिलते है, जिसके चलते गेंदबाज बहुत कम विकेट ले पाते है, लेकिन कुछ गेंदबाजो ने इस छोटे फार्मेट मे हैट्रिक विकेट लिए है, तो चलिए जानते है T20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज कौन-कौन से है. आइये जानते हैं इनके बारे में-

1) ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)
पहले स्थान पर आस्ट्रेलिया के गेंदबाज ब्रेट ली है, ब्रेट ली ने टी20 मे सबसे पहली बार 16 सितंबर 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ केपटाउन के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे। इस मैच के 17वे ओवर में ब्रेट ली शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली को लगातार आउट करते हैं. ब्रेट के इस हैट्रिक के कारण बांग्लादेश 8 विकेट पर सिर्फ 123 रन बना पाती है और आस्ट्रेलिया सिर्फ 13.5 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 124 रन बना लेते हैं.

2) जैकब ओरम
दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब ओरम है, जैकब ने 2 सितंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे। ओरम ने इस मैच के 17वे ओवर की आखिरी गेंद पर एंजेलो मैथ्यूस को आउट करते है, वहीँ 20वे ओवर के पहली और दूसरी गेंद पर मलिंगा बंडारा और नुवान कुलसेकरा को चलता करते हैं. इस मैच में न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करके 8 विकेट पर 141 रन बनाते हैं, जवाब में श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 138 रन ही बना पायी थी.

3) टिम साऊदी
तीसरे स्थान पर भी न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साऊदी है, साऊदी ने 26 दिसंबर 2010 को पाकिस्तान के खिलाफ आकलैंड के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे। इस मैच में टिम साऊदी ने आठवें ओवर के दुसरे, तीसरे और चौथे गेंद पर युनिस खान, मोहम्मद हाफिज और उमर अकमल को पेवेलियन का रास्ता दिखाया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 17.1 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया था.

4) थिसारा परेरा
चौथे स्थान पर श्रीलंकन गेंदबाज थिसारा परेरा है, परेरा ने 12 जनवरी 2016 को भारतीय टीम के खिलाफ रांची के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे। परेरा ने इस टी-20 मैच के 19वे ओवर के चौथे, पांचवें और छठवें गेंद पर हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना और युवराज सिंह को आउट किया था. इस मैच को भारतीय ने 69 रनों से जीत लिया था, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 6 विकेट पर 196 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंकन टीम 9 विकेट पर 127 रन ही बना पाई थी.

5) लसिथ मलिंगा
पांचवे स्थान पर श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाज लसिथ मलिंगा है, मलिंगा ने टी-20 अंतराष्ट्रीय मैचों मे 6 अप्रैल 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे। इस मैच में मलिंगा ने मैच के 19वे ओवर के तीसरे, चौथे और पांचवें गेंद पर मुशफिकुर रहीम, मशरफे मुर्तजा और मेहिदी हसन को चलता किया. हालाँकि इस इस मैच को बांग्लादेश ने 45 रनों से जीत लिया था, बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करके 9 विकेट पर 176 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका 18 ओवर 131 पर ढेर हो गई थी.

6) फहीम अशरफ
छठवे स्थान पर पाकिस्तान के गेंदबाज फहीम अशरफ है. पाकिस्तान के फहीम अशरफ ने श्रीलंका के खिलाफ अबुधाबी के मैदान मे 28 अक्टूबर 2017 को हैट्रिक विकेट लिए थे। इस मैच के 19वे ओवर के चौथे, पांचवें और छठवें गेंद पर पाकिस्तान के फहीम अशरफ ने इसुरु उड़ाना, महेला उदावाते और दसुन शानाका को आउट किया था. इस मैच को पाकिस्तान ने 2 विकेट से जीत लिया था.

7) राशिद खान
सातवे स्थान पर अफगानिस्तान के बेहतरीन गेंदबाज राशिद खान है, राशिद ने 24 फरवरी 2019 को देहारादून के मैदान मे आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए थे। इस मैच में राशिद खान ने मैच के 18 वे ओवर के पहले, दुसरे और तीसरे गेंद पर जॉर्ज डॉक्रेल, शेन गेटकेट और सिमी सिंह को आउट किया था, इस मैच को अफगानिस्तान ने 32 रनों से जीत लिया था.

8) लसिथ मलिंगा
आठवे स्थान पर फिर से श्रीलंका लसिथ मलिंगा है, मलिंगा ने 6 सितंबर 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पल्लेकेले के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे और इस तरह से मलिंगा ने दूसरी बार टी-20 मे हैट्रिक विकेट लिए। इस मैच में मलिंगा ने तीसरे ही ओवर के तीसरे, चौथे, पांचवें और छठवें गेंद पर लगातार 4 बल्लेबाज कॉलिन मुनरो, हमीश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर को आउट करके इतिहास रच दिया था, इस मैच को श्रीलंका ने 37 रनों से जीता था.

9) मोहम्मद हसनैन
नौवे स्थान पर पाकिस्तान के युवा गेंदबाज मोहम्मद हसनैन है. पाकिस्तान के हसनैन ने 5 अक्टूबर 2019 को लाहौर के मैदान मे श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए थे। पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन ने मैच के 16वे ओवर के आखिरी गेंद पर भानुका राजपक्सा को आउट किया. वहीँ 19वे ओवर के पहले और दुसरे गेंद पर दसुन शनाका और शेहन जयसूर्या को आउट किया था हालाँकि इस मैच को श्रीलंका ने ही 64 रनों से जीता था.

10) दीपक चाहर

क्या आप टी-20, वनडे और टेस्ट में हैट्रिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजो के  नाम बता सकते हैं? - Quora

दसवे स्थान पर भारतीय टीम के बेहतरीन गेंदबाज दीपक चाहर है, चाहर ने 10 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर के मैदान मे हैट्रिक विकेट लिए थे और टी-20 मे हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।

दीपक चाहर ने इस मैच के 18वे ओवर आखिरी गेंद पर शफिउल इस्लाम को और 20वे ओवर के पहले और दुसरे गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान और अमिनुल इस्लाम को आउट किया था. टी-20 में एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दीपक चाहर के नाम हैं, चाहर ने इसी मैच में कुल 6 विकेट चटकाए थे, इस मैच को भारत ने 30 रनों से जीत लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here