अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर छाए शाहरूख खान, कहा- धोनी के इस टिप्स की वजह से लगा पाया हिट

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर तमिलनाडु को चैंपियन बनाने वाले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो आखिरी बॉल पर लगाए गए इस छक्के को जीवन भर नहीं भूल पाएंगे।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मैच में तमिलनाडु ने कर्नाटक को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए कर्नाटक की टीम ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए तमिलनाडु की टीम ने 6 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंतिम गेंद पर शाहरुख खान ने छक्के से टीम को जीत दिलाई। अंतिम गेंद पर तमिलनाडु को जीत के लिए 1 गेंद में 5 रन की जरूरत थी। शाहरुख़ खान ने जबरदस्त तरीके से छक्का जड़ते हुए टीम को चैंपियन बना दिया। शाहरुख खान ने 15 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली और इस दौरान तीन छक्के और एक चौका लगाया।

शाहरुख खान के ऐसा करने के पीछे एम एस धोनी का हाथ भी है। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया है। शाहरुख को आईपीएल के दौरान एमएस धोनी से टिप्स मिली थी उन्होंने इसी टिप्स का फायदा उठाया था।

शाहरुख खान ने धोनी के बारे में बोलते हुए कहा, ‘उन्होंने मुझे फिनिशर के रोल के बारे में साफ समझाया था। धोनी ने मुझसे कहा था जो भी तुम करते हो उस पर पूरा भरोसा रखो। क्योंकि, उस समय तुम अच्छे से हालात को जज कर सकते हो और केवल तुम्हें ही पता है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा है।’

Leave a Comment