अबु धाबी में टी10 लीग का 5वां सीजन खेला जा रहा है. इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में टीम इंडिया की ओर से खेल चुके मुनाफ पटेल , अभिमन्यु मिथुन और युसूफ पठान भी शिरकत कर रहे हैं.
अबु धाबी टी10 लीग के सातवें मुकाबले में दिल्ली बुल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ब्रेव्स को 5 विकेट से मात दी. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. टीम की ओर से भानुका राजपक्षे ने 64 रनों की पारी खेली. दिल्ली ने 125 रनों के लक्ष्य को 9.4 ओवर में प्राप्त कर लिया. कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 17 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली. चेन्नई की ओर से मुनाफ पटेल ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाया.
गुजरात और बड़ौदा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके 38 साल के मुनाफ 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. वो भी टी10 लीग में चेन्नई ब्रेव्स की ओर से खेल रहे हैं. पहले दो मुकाबलों में इस गेंदबाज ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाया. मुनाफ ने चार ओवर में सिर्फ 40 रन दिए जो T10 के हिसाब से बहुत बढ़िया है.
गुजरात और बड़ौदा की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके 38 साल के मुनाफ 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. वो भी टी10 लीग में चेन्नई ब्रेव्स की ओर से खेल रहे हैं. पहले दो मुकाबलों में इस गेंदबाज ने काफी किफायती गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाया. मुनाफ ने चार ओवर में सिर्फ 40 रन दिए जो T10 के हिसाब से बहुत बढ़िया है.
मुनाफ पटेल हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी खेलते नजर आए थे. इस गेंदबाज ने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 35, वनडे में 86 और टी20 में चार विकेट दर्ज है.
मुनाफ पटेल हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी खेलते नजर आए थे. इस गेंदबाज ने भारत के लिए 13 टेस्ट, 70 वनडे और तीन टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 35, वनडे में 86 और टी20 में चार विकेट दर्ज है.मुनाफ पटेल ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ही सितंबर 2011 में खेला. वह अपने करियर में चोटों से परेशान रहे.
मुनाफ पटेल ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ ही सितंबर 2011 में खेला. वह अपने करियर में चोटों से परेशान रहे.इस गेंदबाज का आईपीएल में भी बेहतरीन रिकॉर्ड है. मुनाफ ने 63 आईपीएल मैचों में 74 विकेट चटकाया है. उन्होंने आईपीएल डेब्यू राजस्थान रॉयल्स की तरफ से किया था और आखिरी मुकाबला गुजरात लायंस की तरफ से खेला.
इस गेंदबाज का आईपीएल में भी बेहतरीन रिकॉर्ड है. मुनाफ ने 63 आईपीएल मैचों में 74 विकेट चटकाया है. उन्होंने आईपीएल डेब्यू राजस्थान रॉयल्स की तरफ से किया था और आखिरी मुकाबला गुजरात लायंस की तरफ से खेला.
मुनाफ पटेल ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नाम 69 फर्स्ट क्लास मैचों में 231 विकेट, 140 लिस्ट मैचों में 173 और 101 टी20 मैच में 104 विकेट चटकाया है.
मुनाफ पटेल ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नाम 69 फर्स्ट क्लास मैचों में 231 विकेट, 140 लिस्ट मैचों में 173 और 101 टी20 मैच में 104 विकेट चटकाया है.