सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ और कर्नाटक के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। कर्नाटक ने चार रन से इस मुकाबले को जीता लेकिन, विदर्भ के तेज गेंदबाज दर्शन नालकांडे ने इस मैच के दौरान इतिहास रच दिया। दर्शन नालकांडे ने सीधे चार गेंदों में चार विकेट लिए।
उनके सभी चार विकेट कर्नाटक की पारी के अंतिम ओवर में आए। जैसे ही नालकांडे ने पहला विकेट लिया, वह एक और बढ़िया गेंद डालने के लिए अडिग दिखे और उन्होंने उसी पर अमल किया। कर्नाटक की बल्लेबाजी का यह अंतिम ओवर था ऐसे में सभी बल्लेबाज शॉट मारने के लिए मजबूर भी थे।
हालांकि, कोई भी बल्लेबाज दर्शन नालकांडे की धुनाई ना कर सका और उनके खाते में 4 गेंदों पर 4 विकेट आ गए। खेल में हैट्रिक पहले से ही गेंदबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन विदर्भ के तेज गेंदबाज ने 4 गेंद पर 4 विकेट लेकर करिश्मा रच दिया। अनिरुद्ध जोशी के विकेट से इस सिलसिले की शुरुआत हुई थी।
उसके बाद शरथ बीआर, जे सुचित और अभिनव मनोहर ने एक के बाद एक अपने विकेट गंवाए। सभी बल्लेबाज कुछ ही समय में आए और चले गए, लेकिन मनोहर एकमात्र बड़ा विकेट कहा जा सकता है, जिन्होंने 13 गेंदों पर 27 रन बनाए थे।