Home SPORTS VIDEO : जूतों में बीयर डालकर क्यों पीते हैं कंगारू? हो गया खुलासा, इस परंपरा के चलते मनाते हैं जश्न

VIDEO : जूतों में बीयर डालकर क्यों पीते हैं कंगारू? हो गया खुलासा, इस परंपरा के चलते मनाते हैं जश्न

0
VIDEO : जूतों में बीयर डालकर क्यों पीते हैं कंगारू? हो गया खुलासा, इस परंपरा के चलते मनाते हैं जश्न

न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धूल चटाकर ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दे दिया है। इस जीत के साथ ही कंगारू खिलाड़ी भी अलग-अलग ढंग से जश्न मनाते हुए नजर आए।

आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस अपने जूते में बीयर डालकर पीते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस ये जानना चाहते हैं कि कंगारू खिलाड़ी ऐसा जश्न क्यों मना रहे थे और इस जश्न के पीछे की क्या कहानी है।

तो चलिए बिना किसी देरी के आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में ये जश्न क्यों मनाया जाता है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जूते में बीयर पीने की इस परंपरा को शूई (Shoey) कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया में किसी भी लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट और स्पोर्टिंग ईवेंट में इस तरह का जश्न आम बात है। ऑस्ट्रेलिया में इस जश्न की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के फॉर्मूला वन स्टार डेनियल रिकियार्डो ने की थी।

रिकियार्डो ने साल 2016 में ‘जर्मन ग्रैंड प्रिक्स’ में जीत के बाद इस जश्न की शुरुआत की थी जिसके बाद जश्न मनाने का ये तरीका इतना पॉपुलर हो गया कि ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि कई कलाकार भी स्टेज पर अपनी खुशी ज़ाहिर करने के लिए यही जश्न मनाते हैं। ये जश्न इतना पॉपुलर हो चुका है कि अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं बल्कि इंग्लैंड और कई युरोपियन देशों में भी अब इस जश्न को मनाया जाने लगा है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया था और पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here