The Hundred Mens Competition 2021 के 20वें मैच में ट्रेंट रॉकेट्स का सामना वेल्स फायर से हुआ।
इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने वेल्स फायर की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेल्स फायर ने निर्धारित 100 गेंदों पर 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 90 गेंद पर ही अर्जित कर लिया।
मैच में समित पटेल को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। द हंड्रेड मेंस कंपटीशन के 20वें मैच में ट्रेंट रॉकेट्स के कप्तान लुईस ग्रेगरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेल्स फायर की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और महज 13 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया।
ओपनर टॉम बैंटन 6 गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इयान कॉकबेन ने भी 13 गेंद पर 2 चौके की मदद से 16 रन की पारी खेली। कप्तान बेन भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13 गेंद पर सिर्फ 12 रन ही बना सके।
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स और ल्युइस डु प्लोय ने पारी को संभाला। आक्रामक बल्लेबाज फिलिप्स ने 35 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं प्लोय ने 22 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली।
ट्रेंट रॉकेट्स की टीम की तरफ से वहाब रियाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने भी अपना पहला विकेट सिर्फ 17 रन के स्कोर पर गंवा दिया।
सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट 9 गेंद पर सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद तूफानी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और डेविड मलान ने पारी को संभाला। ऐल्क्स हेल्स ने 25 गेंद पर 3 चौके की मदद से 26 रनों की पारी खेली और बल्लेबाज डेविड मलान ने 12 गेंद पर 20 रन बनाए।
इनके आउट होने के बाद समित पटेल और लुईस ग्रेगरी ने मोर्चा संभालते हुए जबरदस्त पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी।
✨ 𝙃𝙞𝙜𝙝𝙡𝙞𝙜𝙝𝙩𝙨 ✨
Trent Rockets went top of #TheHundred after Samit Patel's scintillating innings saw them defeat Welsh Fire. pic.twitter.com/yImNV6ZC6o
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 6, 2021
हरफनमौला खिलाड़ी समित पटेल ने 20 गेंद पर 1 चौके और 5 छक्के की मदद से 46 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। कप्तान ग्रेगरी ने 17 गेंद पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।