अफगानिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया का विश्व कप से बोरिया-बिस्तर बंध गया. हालांकि टीम इंडिया को नामीबिया के खिलाफ अंतिम मैच खेलना है. लेकिन इसमें जीत दर्ज करने का टीम इंडिया को कोई फायदा नहीं होगा.
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 124 रन का मामूली स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. केन विलियमसन ने नाबाद 40 और डेवोन कॉनवे ने 36 रनों की पारी खेली.
अफगानिस्तान की टीम की हार के बाद टीम इंडिया की twitter पर काफी फजीहत हो रही है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया की हार के बाद BCCI कई बड़े फैसले ले सकती हैं. विश्वकप से बाहर होने के बाद BCCI कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
कोहली, शार्दुल, लोकेश राहुल, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या और शमी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. कुछ प्रशंसक चाहते हैं कि बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाये.