Home SPORTS VIDEO:बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी 20 में रौंदा, 3-0 से सीरीज जीत बदला 17 साल का इतिहास, टूटा भारत का रिकॉर्ड

VIDEO:बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी 20 में रौंदा, 3-0 से सीरीज जीत बदला 17 साल का इतिहास, टूटा भारत का रिकॉर्ड

0
VIDEO:बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी 20 में रौंदा, 3-0 से सीरीज जीत बदला 17 साल का इतिहास, टूटा भारत का रिकॉर्ड

बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार टी 20 सीरीज अपने नाम की।

बांग्लादेश ने शुक्रवार (6 अगस्त) को शेरे-बांग्ला-स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिस कर ली है।

यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी भी फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को द्वविपक्षीय सीरीज में मात दी है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महमुदुल्लाह के अर्द्धशतक की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी।

पुरुष टी-20 इंटरनेशनल में यह सबसे छोटा स्कोर है, जिसे कोई टीम 4 या उससे ज्यादा विकेट शेष रहते हुए हासिल करने में नाकामयाब रही है। 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही। मैथ्यू वेड एक रन बनाकर आउट हो गए लेकिन यहाँ से एक बड़ी साझेदारी हुई।

बल्लेबाज बेन मैकडर्मोट और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। उस समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी। मैकडर्मोट 35 रन बनाकर आउट हो गए और उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मोइसेस हेनरिक्स 2 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन चलते बने।

इस दौरान मार्श क्रीज पर थे और अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे। जिस समय टीम को उनकी जरूरत थी, उसी समय वह 53 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। बस यहाँ से पूरा मैच पलट गया और बांग्लादेश ने मैच पर पकड़ बना ली।

अंतिम 4 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 15 रन चाहिए था लेकिन ये रन नहीं बने। कंगारू टीम 4 विकेट पर 117 रन तक पहुँच सकी। एलेक्स कैरी 20 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम ने 2 विकेट हासिल किये।

इस तरह पहली बार बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज हराकर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश ने इस वर्ष 5वां टी 20 मैच जीतकर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में भारत (04 जीत) को पीछे छोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here