Home SPORTS वार्नर के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, 13 गेंदो पर बना डाले 60 रन, टूटे कई सारे रिकॉर्ड, AUS सेमीफाइनल में

वार्नर के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, 13 गेंदो पर बना डाले 60 रन, टूटे कई सारे रिकॉर्ड, AUS सेमीफाइनल में

0
वार्नर के तूफान में उड़ी वेस्टइंडीज, 13 गेंदो पर बना डाले 60 रन, टूटे कई सारे रिकॉर्ड, AUS सेमीफाइनल में

ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने शनिवार को एक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया. यह टीम की चौथी जीत है. ऐसे में उसने सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है, लेकिन उसे साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच का इंतजार करना होगा. मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 16.2 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया. यह वेस्टइंडीज की 5 मैचों में चौथी हार है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. कप्तान आरोन फिंच 9 रन बनाकर आउट हुए. 33 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने टीम को जीत के नजदीक तक पहुंचाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 124 रन जोड़े. वॉर्नर ने 56 गेंद पर 9 चौके और 4 छक्के लगाए. ग्लेन मैक्सवेल शून्य पर नाबाद रहे.

इससे पहले कप्तान कायरन पोलार्ड की 44 रन की शानदार पारी के बाद आंद्रे रसेल की सात गेंद में 18 रन की नाबाद पारी से वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार जबकि मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए. इसमें जम्पा काफी किफायती रहे, उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च किए. डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

ऑस्ट्रेलिया के 5 मैच में 8 अंक हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के 4 मैच में 6 अंक है. यदि साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो रनरेट से सेमीफाइनल में जाने वाली टीम तय होगी. साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को 60 रन के अंतर से हराना होगा. ऐसा नहीं करने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इंग्लैंड के 4 मैच में 8 अंक हैं. लेकिन उनका रनरेट अच्छा है. वह नंबर-1 पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here