Home SPORTS ताश के पत्‍तों की तरह बिखरी बांग्लादेश, T20 इतिहास में दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर ढेर, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

ताश के पत्‍तों की तरह बिखरी बांग्लादेश, T20 इतिहास में दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर ढेर, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

0
ताश के पत्‍तों की तरह बिखरी बांग्लादेश, T20 इतिहास में दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर ढेर, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 विश्वकप के 34वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन एक बार फिर टीम के लिए हार का सबब बना. महमूदुल्‍लाह के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश टीम गुरुवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ केवल 73 रन पर ऑलआउट हो गई. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्‍लादेश का दूसरा सबसे छोटा स्‍कोर है. दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर 12 राउंड के मैच में बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम केवल 15 ओवर में ऑलआउट हुई.

बांग्‍लादेश की पारी ताश के पत्‍तों की तरह बिखरी. ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश का पहला विकेट केवल तीसरी ही गेंद पर गिर गया था. यहां से बांग्‍लादेश की पारी कभी संभल ही नहीं पाई और देखते ही देखते 90वीं गेंद पर टीम ऑलआउट हो गई.

बांग्लादेश की तरफ से केवल तीन बल्लेबाज मोहम्मद नईम (17), कप्तान महमुदुल्लाह (16) और शमीम हुसैन (19) ही दोहरे अंक में पहुंचे. उसकी पारी में सात चौके और एक छक्का लगा. बांग्लादेश शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बाद एक समय पांच विकेट पर 33 रन पर संघर्ष कर रहा था.

महमुदुल्लाह और शमीम ने बीच में वापसी की उम्मीद जगायी. शमीम ने इस बीच जंपा पर पारी का एकमात्र छक्का भी लगाया. जंपा ने शमीम को आउट करने के बाद अगली गेंद पर महेदी हसन को पगबाधा आउट किया. उनके पास अगले ओवर की पहली गेंद पर हैट्रिक का मौका था लेकिन विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने कैच छोड़ दिया. स्टार्क ने महमुदुल्लाह को विकेट के पीछे कैच कराया जबकि जंपा ने बाकी बचे दोनों विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी का अंत किया.Image

एडम जंपा ने किया कमाल
ऑस्‍ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा (19/5) ने घातक गेंदबाजी करते हुए गुरुवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के मुकाबले में बांग्‍लादेश को केवल 73 रन पर ढेर कर दिया. बड़ी बात यह रही कि बांग्‍लादेश की पारी केवल एक घंटे और 19 मिनट में ऑलआउट हुई.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 6.2 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हुए 78 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान फिंच ने सबस ज्यादा 40 रन बनाए. उन्होने अपनी पारी में 20 गेंदो का सामना करते हुए 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here