आईसीसी टी20 विश्वकप में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों की आतिशबाजी कर डाली. शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 विकेट खोकर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रोहित ने 47 गेंदो पर 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए.
दूसरी तरफ केएल राहुल ने 6 चौको और 2 छक्कों की मदद से 48 गेंदो पर 69 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनो बल्लेबाजों ने पहले विकेट लिए रिकॉर्ड 140 रनों की पार्टनशिप की. इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक खेल दिखाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया.
पंत ने 13 गेंदो पर 1 चौके और 3 छक्के लगाकर 27 रन बटोरे. वहीं इतनी ही गेंदो पर हार्दिक पांड्या ने 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 35 रन ठोक दिए. दोनो ही बल्लेबाजों ने 27 गेंदो पर 63 रन की अटूट साझेदारी की. जिसके चलते टीम इंडिया ने 20 ओवर में 210 रन का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान की तरफ से गुलाबदिन नायब और करीम जनत ने एक-एक विकेट हासिल किया.
टूटे ये रिकॉर्ड
1- टीम इंडिया टी20 विश्वकप 2021 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बनी. यह पहला मौका है जब किसी टीम ने 200 का स्कोर खड़ा किया है.
2- राहुल-रोहित ने पहले विकेट लिए 140 रन जोड़े यह वर्ल्डकप में भारतीय ओपनर्स की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.