Home SPORTS गुप्टिल की तूफानी पारी से बढ़ी भारत की टेंशन, 93 रन जड़कर तोड़ा रोहित का रेकॉर्ड, हुई छक्कों की बारिश

गुप्टिल की तूफानी पारी से बढ़ी भारत की टेंशन, 93 रन जड़कर तोड़ा रोहित का रेकॉर्ड, हुई छक्कों की बारिश

0
गुप्टिल की तूफानी पारी से बढ़ी भारत की टेंशन, 93 रन जड़कर तोड़ा रोहित का रेकॉर्ड, हुई छक्कों की बारिश

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बुद्धवार को पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया. गुप्टिल ने 56 गेंदों का सामना करते हुए छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 93 रन बनाए.

गुप्टिल की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के इस बड़े स्कोर ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. अगर न्यूजीलैंड इस मैच को बड़े अंतर से जीत लेती है तो भारत के लिए आगे की राह और कठिन हो सकती हैं.

मार्टिन गुप्टिल बेशक टी-20 वर्ल्ड कप में अपने पहले शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
गुप्टिल टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के पूरे कर लिए हैं. इस आंकड़े तक पहुंचने वाले गुप्टिल दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इस फॉर्मेट में छक्कों के मामले में दूसरे नंबर वर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम कुल 134 छक्के दर्ज हैं. इस मुकाबले के बाद गुप्टिल के कुल 154 छक्के हो गए हैं.

अपनी पारी का पहला छक्का जड़ते ही गुप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 3000 रन पूरे किए. वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली (3225 रन) ने ही यह कारनामा किया था. कोहली ने सिर्फ 81 पारियों में 3000 टी-20 इंटरनेशनल पूरे किए थे, जबकि गुप्टिल ने इसके लिए 101 पारियां खेली हैं.

गुप्टिल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज (90 से 99 के बीच) पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरी बार उनके करियर में ऐसा हुआ है. उनके अलावा क्रिस गेल, शिखर धवन, एलेक्स हेल्स और पॉल स्टर्लिंग दो-दो बार इस फॉर्मेट में नाइनटीज के स्कोर पर आउट हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here